IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने की धमाकेदार एंट्री, शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को दिलाई जीत

Sri Lanka v India - Asia Cup
हार्दिक पांड्या ने करीब पांच महीने के बाद प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की

भारतीय टीम (India Cricket Team) के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोमवार को प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना पहला प्रतिस्‍पर्धी मैच खेला।

पांड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में वापसी की, जिसका मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेला गया। चोट के पांच महीने बाद हार्दिक पांड्या ने रिलायंस 1 के लिए मैच विजयी प्रदर्शन किया।

हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद से कमाल करते हुए दो विकेट लिए, जिसकी मदद से रिलायंस 1 की टीम बीपीसीएल को 18.3 ओवर में 126 रन के स्‍कोर पर रोक सकी। पांड्या ने शुरुआती 2 ओवर में ही 21 रन खर्च कर दिए थे। मगर अपने तीसरे ओवर में ऑलराउंडर ने शानदार वापसी की और राहुल त्रिपाठी व एकनाथ केरकर के विकेट लिए। हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी स्‍पेल 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट रहा।

रिलायंस 1 की तरफ से देव लाकरा (31/3) और पीयूष चावला (15/3) ने भी शानदार गेंदबाजी की। बीपीसीएल की तरफ से अनुकूल रॉय टॉप स्‍कोरर रहे, जिन्‍होंने नाबाद 30 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या बल्‍लेबाजी करने जब आए, तब रिलायंस 1 को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी। वो 4 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। रिलायंस 1 ने 5 ओवर शेष रहते जरूरी लक्ष्‍य हासिल किया और 2 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस के जरिये अपनी पहचान बना चुके नेहल वाढेरा ने केवल 32 गेंदों में 50 रन बनाए और फिर आउट हो गए।

याद दिला दें कि वनडे वर्ल्‍ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या को बांग्‍लादेश के खिलाफ पुणे में टखने में चोट लगी थी, जिसके बाद वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। हार्दिक पांड्या की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए सुखद है क्‍योंकि आईपीएल 2024 में वो इसी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications