Hardik Pandya in Most searched athletes on Google in 2024: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और अब इसमें कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में साल 2024 को लेकर कई बड़ी अपडेट सामने आई हैं। गूगल ने भी अपनी लिस्ट जारी की हैं, जिसमें पूरे साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वाले इवेंट्स से लेकर एथलीट्स तक की जानकारी दी गई है।
गूगल का जमाना है तो लोग हर चीज उसी में सर्च करते हैं। वहीं फैंस भी अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में जानने के लिए खूब उत्साहित रहते हैं। गूगल के द्वारा जारी की गई लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी शुमार है। उन्होंने कई प्रमुख भारतीय क्रिकेटर्स को पछाड़ने का काम किया है।
विराट और अन्य क्रिकेटर्स से आगे हार्दिक पांड्या
आपको बता दें कि साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट्स में से एक हार्दिक पांड्या भी हैं। हालांकि इस लिस्ट में हार्दिक सातवें नंबर पर हैं लेकिन क्रिकेटर्स के मामले में वह पहले नंबर पर हैं। इस साल हार्दिक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों की वजह से ही चर्चा में रहे हैं। पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपने शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी।
इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया, जिसके बाद हार्दिक काफी समय तक सुर्खियों में छाए रहे। उसी दौरान टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक को मिलने वाली थी लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया।
बता दें कि पंजाब किंग्स के द्वारा रिटेन किए गए अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह भी लिस्ट का हिस्सा हैं। वह नौवें स्थान पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कमाल किया था।
दूसरे नंबर पर माइक टायसन
गूगल के द्वारा जारी की गई लिस्ट में पहला स्थान इमान खलीफ को मिला है। बता दें कि खलीफ पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान जेंडर को लेकर सुर्खियों में थे। वहीं बाद में एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आया कि वह महिला नहीं बल्कि पुरुष हैं। वहीं महान बॉक्सर माइक टायसन सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट्स में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में स्पेन के फुटबॉल खिलाड़ी लमीन यमाल को तीसरा स्थान मिला है।