Ram Gopal Varma on divorce of Hardik Pandya and Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने हुए है। नताशा और हार्दिक के रिश्ते को लेकर काफी समय से रिपोर्ट्स थीं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है और ये कपल अलग होने वाला है। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि शायद समय के साथ इनके बीच सब सही हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों ने 18 जुलाई को अलग होने की घोषणा की। नताशा और हार्दिक ने लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि दोनों अलग हो रहे हैं।
वहीं तलाक के मुद्दे पर बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट कर सभी का ध्यान खींचा, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। राम गोपाल हमेशा से ही हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना रिएक्शन देते हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अलग हुए भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक मामले को लेकर अपनी राय रखी। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन फैंस हार्दिक और नताशा से ही उनके रिएक्शन को जोड़कर देख रहे हैं।
शादियां नर्क में होती हैं और तलाक स्वर्ग में होता है - राम गोपाल वर्मा
बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि में शादियां नर्क में होती हैं और तलाक स्वर्ग में होता है।
अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मुझे लगता है कि आजकल शादियां असलियत में उतने दिन भी नहीं चलती, जितने दिन पेरेंट्स शादी के फंक्शन को निभा रहे होते हैं।
पत्नी से बेहतर पेड नर्स का विकल्प
राम गोपाल वर्मा ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि बुढ़ापे में देखभाल के लिए शादी करने से बढ़िया विकल्प पेड नर्स होगी। नर्स बूढ़े मां- बाप की सेवा मन से करेगी क्योंकि उसे इस काम के लिए सैलरी मिलेगी। लेकिन जब पत्नी बूढे मां- बाप की सेवा करेगी तो वह हमेशा दोषी महसूस कराएगी।
फिल्म निर्माता ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि पुरुष सेक्स पाने के लिए प्यार का दिखावा करते हैं और महिलाएं प्यार पाने के लिए सेक्स का दिखावा करती हैं। शादी की मुख्य समस्या ही यही है।