पूर्व भारतीय (India Cricket team) कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सफेद गेंद क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की जरूरत है ताकि वो ऑलराउंडर कहलाएं। पांड्या ने लंबे अंतराल के बाद हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गेंदबाजी की थी। पांड्या के कमर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।
भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के दो मैचों में गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम का सफर ग्रुप चरण में समाप्त हो गया था।
हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस और खराब प्रदर्शन के कारण निशाने पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल नहीं किया गया था। भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
कपिल देव ने कोलकाता में रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहा, 'ऑलराउंडर कहलाने के लिए हार्दिक पांड्या को दोनों जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे तो हम उन्हें ऑलराउंडर कह सकते हैं? उन्हें गेंदबाजी करने दीजिए। चोट से उबरकर आने दीजिए। वो देश के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी के लिए उसे ज्यादा मैच खेलने होंगे, प्रदर्शन करना होगा और गेंदबाजी करने दे, तभी हम कुछ कहेंगे।'
राहुल द्रविड़ क्रिकेटर से भी ज्यादा कोच के रूप में सफल होंगे: कपिल देव
कपिल देव ने अनुमान लगाया कि राहुल द्रविड़ कोच के रूप में ज्यादा सफल होंगे। द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में अपनी नई पारी शुरू की। उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए यह जिम्मेदारी दी गई हैं।
कपिल देव ने कहा, 'वह अच्छे आदमी हैं, अच्छे क्रिकेटर हैं। वह कोच के रूप में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा क्योंकि क्रिकेट में उनसे बेहतर और कोई नहीं। मैंने बस अपनी उम्मीदें जीवित रखी है।'
द्रविड़ ने इससे पहले एनसीए के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी। वह अंडर-19 और ए टीम के कोच रहे व युवाओं को तराशा।
द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कपिल देव ने आगे कहा, 'आप किसी को उसके डेब्यू के बाद जज नहीं कर सकते हैं। आप एक प्रदर्शन के आधार पर नहीं जा सकते। एक समय के बाद राहुल जो करेंगे, हमें पता चलेगा। आप सिर्फ सकारात्मक सोचते हैं।'