हार्दिक पांड्या के पास है कुल कितनी प्रॉपर्टी? तलाक की अफवाहों के बीच जानिए दिग्गज क्रिकेटर की पूरी संपत्ति का ब्यौरा

हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ
हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ

Hardik Pandya Net Worth and Property Detalis : टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह ये है कि उनके और पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कई दिन से यही चल रहा है कि हार्दिक और नताशा के बीच तलाक हो सकता है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी बड़ा बयान इसको लेकर सामने नहीं आया है।

तलाक की अफवाहों के बीच एक और बड़ी खबर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, वो ये थी कि अगर हार्दिक और नताशा का तलाक होता है तो फिर हार्दिक पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम ट्रांसफर हो जाएगी। कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि तलाक होने पर हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी नताशा के नाम ट्रांसफर हो जाएगी।

इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इससे पहले हम आपको इतना जरुर बता देते हैं कि हार्दिक पांड्या के पास कुल कितनी संपत्ति है और उनका नेट वर्थ क्या है।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या के पास इस वक्त 91 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास वड़ोदरा में 6000 स्क्वायर फुट का पेंटहाउस है। इसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा मुंबई के बांद्रा में भी हार्दिक पांड्या का एक अपार्टमेंट है। आठ कमरों वाला ये अपार्टमेंट 3838 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इस बार मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ में हासिल किया था।

हार्दिक पांड्या इसके अलावा कई सारी कंपनियों के लिए विज्ञापन भी करते हैं और इससे उनकी करोड़ों में कमाई होती है। उनके पास रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, लम्बोरगिनी और ऑडी जैसी कई महंगी कारें भी हैं। इन सारी चीजों से पता चलता है कि हार्दिक पांड्या के पास काफी ज्यादा प्रॉपर्टी है। वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट का हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications