भारतीय टीम (India Cricket team) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से अब कोई सलाह लेने की जरुरत नहीं है। हार्दिक पांड्या ने 2016 में धोनी की कप्तानी में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
हार्दिक पांड्या में पारी में बाद में आकर बल्लेबाजी करने की क्षमता थी, जिससे धोनी को ऊपर आकर बल्लेबाजी करने की अनुमति मिली। पांड्या और धोनी ने कई बार साथ में बल्लेबाजी की और अंतिम ओवरों में कुछ उपयोगी साझेदारियां की। अपने डेब्यू के सात साल बाद हार्दिक पांड्या आइकॉनिक भारतीय कप्तान के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम का फोकस इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर लगा है। पांड्या से पूछा गया कि एमएस धोनी से कप्तानी के मामले में कोई सलाह ली तो ऑलराउंडर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'नहीं। जब हम साथ में खेलते थे, तब मैंने उनसे पर्याप्त टिप्स ली। अब जब हम मिलते हैं तो जिंदगी के बारे में ज्यादा बातें करते हैं और क्रिकेट को दूर रखते हैं। मुझे एक साल में जो भी जानकारी चाहिए थी, मैंने उनका दिमाग पूरा पढ़ लिया। तो अब कुछ नहीं बचा है।'
बता दें कि एमएस धोनी ने रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। युवा खिलाड़ियों को मैदान के बाहर कैप्टन कूल के साथ मिलते और बातचीत करते हुए देखा गया।
लंबे समय बाद एमएस धोनी के साथ हुई टीम बैठक के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, 'शानदार रही। क्योंकि माही भाई वहां थे तो आपको उनसे मिलने का मौका मिला। क्रिकेट के लिए हमें विभिन्न शहरों में जाना होता है तो बाहर जाने का मौका नहीं मिलता है।'
हार्दिक पांड्या ने धोनी के घर से एक फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने कहा, 'चूंकि माही भाई का घर यहां हैं तो आपको होटल से बाहर जाने का मौका मिलता है। हमने इस महीने केवल होटल की यात्राएं की हैं।'
भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती हैं। हार्दिक की कोशिश विजयी लय को बरकरार रखने की होगी।