हार्दिक पांड्या ने शुरू की टेस्ट में वापसी की तैयारी! Australia दौरे से पहले दिया बड़ा हिंट

हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है (Photo Credit: Getty Images, Instagram/hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है (Photo Credit: Getty Images, Instagram/hardikpandya93)

Hardik Pandya bowling with red ball: टीम इंडिया के लंबे टेस्ट सीजन की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या ने फैंस को एक खुश करने वाली सौगात दी है। हार्दिक पिछले कुछ दिन से अपनी ट्रेनिंग के वीडियो डाल रहे थे लेकिन गुरुवार को उन्होंने कुछ ऐसी क्लिप शेयर की, जिसको देख फैंस के मन में उनकी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद फिर जाग उठी है। भारत को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलने के बाद, नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरे भी करना है, जहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया को एक ऐसे ऑलराउंडर की सख्त जरूरत होगी, जो गेंद और बल्ले से योगदान दे पाए। इस तरह की भूमिका के लिए सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में हार्दिक एकदम फिट बैठते हैं लेकिन उन्होंने खुद को टेस्ट क्रिकेट से दूर कर रखा है लेकिन अब शायद वह वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इसके संकेत उनके लाल गेंद से प्रैक्टिस सेशन से मिले हैं।

क्या Hardik Pandya करेंगे टीम इंडिया के लिए टेस्ट में वापसी?

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह लाल गेंद से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। उनकी दूसरी और तीसरा इंस्टा स्टोरी में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने फुल रन-अप के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उत्साहित हो रहे हैं कि क्या हार्दिक पांड्या हमें एक बार फिर लाल गेंद के फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का संतुलन काफी मजबूत हो सकता है, क्योंकि हार्दिक गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं।

आप भी देखिए हार्दिक पांड्या की प्रैक्टिस का वीडियो:

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था और उसके बाद अपनी फिटनेस सम्बन्धी समस्याओं के कारण सीमित ओवर्स का फॉर्मेट ही खेलते नजर आए। उन्होंने अपने करियर में अब तक 11 टेस्ट में बल्ले से 532 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 17 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now