5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

टॉप 5 में कई शानदार भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं (Photo Credit: Getty Images)
टॉप 5 में कई शानदार भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं (Photo Credit: Getty Images)

5 Indian batters who scored most runs in Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के बीच हाल के वर्षों में काफी ज्यादा प्रतिद्वंदिता बढ़ गई है। इन दोनों टीम के बीच अब तीनों ही फॉर्मेट में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और फैंस को एक बार फिर इस चीज का रोमांच नवंबर-दिसंबर में मिलने वाला है। दरअसल, भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। पिछले दो बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की। इस बार भी भारत का प्रयास कुछ ऐसा ही करने का होगा लेकिन उसके लिए गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों की भी काफी अहम भूमिका रहने वाली है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी सफलता हासिल की है और यही वजह है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओवरऑल बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में तीन खिलाड़ी भारत के हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको केवल टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

5. विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते नजर आ सकते हैं। अन्य सभी ने संन्यास ले लिया है, जबकि चेतेश्वर पुजारा के चुने जाने की उम्मीद ना के बराबर है। कोहली ने अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 मैच खेले हैं और 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ शतक और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं।

4. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीत में अहम रोल भी अदा किया था। हालांकि, अब वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 मैचों की 43 पारियों में 50.82 की औसत से 2033 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं।

3. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का नाम सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में लिया जाता है। इस खिलाड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 मैच की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2143 रन बनाए। द्रविड़ के नाम दो शतक और 13 अर्धशतक रहे।

2. वीवीएस लक्ष्मण

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरा नाम वीवीएस लक्ष्मण का है। लक्ष्मण ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली। उन्होंने 29 मैच की 54 पारियों में 2434 रन बनाए। लक्ष्मण का बल्लेबाजी औसत 49.67 का रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले मैचों में उनके बल्ले से छह शतक और 12 अर्धशतक भी आए।

1. सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान शॉट खेलते हुए सचिन तेंदुलकर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान शॉट खेलते हुए सचिन तेंदुलकर

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में भी सबसे सफल बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए जबरदस्त परफॉर्मर रहे। बीजीटी में सचिन ने 34 मैच की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां भी आईं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now