Most wickets for India in Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाती है। इसके अंतर्गत अभी तक दोनों टीम के बीच सीरीज में चार ही मैच खेले जाते थे लेकिन इस बार पहला मौका होगा, जब इनके बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इस बार भारत को ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलना है और यह सीरीज नवंबर-दिसंबर में होगी। दोनों ही टीम के बीच पिछले कुछ समय में कड़ी स्पर्धा रही है लेकिन टीम इंडिया ने पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस बार भारत का प्रयास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक का होगा।हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए मेजबान टीम के बल्लेबाजों को आउट करना बहुत जरूरी है। इसी वजह से भारतीय गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। टीम इंडिया के संभावित गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा समेत कई धाकड़ गेंदबाजों के नजर आने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर हम आपको उन टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।5. जहीर खानबाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने करियर में लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की। उन्होंने 2001 से 2012 तक के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 19 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 35.59 का रहा।4. रवींद्र जडेजारवींद्र जडेजा के ऊपर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगीऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी से अकेले ही मैच का रूख पलटा है। इस ऑलराउंडर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 16 मैच में 85 विकेट चटकाए हैं। आगामी दौरे पर उनके पास तीसरे स्थान पर जाने का मौका होगा।3. हरभजन सिंहदिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सफल रहे और वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। भज्जी ने 1998 से 2013 के बीच 18 मुकाबले में 95 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने पांच बार पारी में 5 विकेट चटकाने का कारनामा भी किया।2. अनिल कुंबलेभारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खूब सफलता हासिल की। एक समय कुंबले इसमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हुआ करते थे। उन्होंने इस ट्रॉफी में 20 मैचों में 111 विकेट झटके।1. रविचंद्रन अश्विनऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में टॉप पर हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लियोन से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं। अश्विन के नाम 22 मैचों में 114 विकेट हैं। इन दोनों गेंदबाजों के इस बार भी खेलते नजर आने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि सीरीज के अंत में कौन टॉप पर काबिज रहता है।