भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की फिनिशिंग शैली दुनियाभर में जानी जाती है। उनकी तरह भूमिका निभाने के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने एक प्रतिक्रिया दी है। पांड्या ने कहा कि मैं एक फिनिशर के रूप में धोनी की जगह कभी नहीं ले पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस बारे में कभी सोच भी नहीं सकता। धोनी के लिए सम्मान प्रकट करते हुए पांड्या ने यह बयान दिया है।
इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए पांड्या ने कहा कि धोनी जगह लेने के लिए मैं कभी समर्थ नहीं हो पाऊंगा। मैं चुनौती के लिए तैयार हूँ लेकिन जो भी करूँगा वह टीम के लिए होगा। यह सीढ़ी की तरफ एक कदम होगा तथा धीरे-धीरे वह कप वहां होगा।
यह भी पढ़ें:उपकप्तान होने के नाते टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कई चीजें सोचता हूँ- रोहित शर्मा
हार्दिक पांड्या फ़िलहाल टीम से बाहर हैं और जल्दी वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अंतिम बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से टी20 क्रिकेट खेला था। धोनी भी विश्वकप के बाद से टीम में नहीं हैं। उनकी उपलब्धता के बारे में भी फ़िलहाल कोई जानकरी नहीं है।
आईपीएल के बाद शायद यह अनुमान लगाना आसान होगा कि धोनी टीम इंडिया में वापसी करते हैं अथवा नहीं। फ़िलहाल टीम इंडिया टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ व्यस्त हैं और एक मुकाबला जीतकर सीरीज में आगे है।