हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और इशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफानी पारियां खेलते हुए मुंबई इंडियंस का स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 200 रन तक पहुंचा दिया था। रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए कोई ख़ास योगदान नहीं दे पाए और दोनों जीरो रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने अपनी जिम्मेदारी समझी। हार्दिक पांड्या ने महज 14 बॉल पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ बातें कही।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस तरह के मैचों में मोमेंटम बनाकर रखना चाहिए। सौभाग्य से हमें शुरुआत मिली और बीच में विकेट गिरने के बाद भी हम ऐसा करने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या ने इशान किशन के बारे में कहा कि वह पॉकेट डायनामाइट है। वह हमारे लिए ओपनिंग और नम्बर चार पर शानदार रहे हैं। अंतिम ओवरों में जिस तरह उन्होंने रन बनाए वह शानदार रहा।
हार्दिक पांड्या का खुद के लिए बयान
खुद की बल्लेबाजी को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी का आनन्द उठाता हूँ। मैं ज्यादा प्रेशर नहीं लेता और स्लॉट में नहीं होते हुए भी अपने खेल को लेकर आश्वस्त रहता हूँ। मेरा मानना है कि अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे, तो परिणाम भी अच्छा आता है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने मिलकर कुल 23 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की अविजित साझेदारी की। इशान किशन ने 30 गेंदों पर 55 और हार्दिक पांड्या ने 14 गेंद पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को टिकने का मौका नहीं देते हुए तेज तर्रार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
मुंबई इंडियंस के मुख्य बल्लेबाज रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम 200 रन बनाने में कामयाब रही।