प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2015/16 के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ हुई अपनी शानदार साझेदारी को याद किया है। उस सीजन बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए इरफान पठान ने कई जबरदस्त पारियां खेली थीं।
इनमें से एक पारी उनकी मुंबई में विदर्भ के खिलाफ आई थी। विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। गणेश सतीश ने शानदार अर्धशतक लगाया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम ने 10.1 ओवर में ही 64 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे। शुरूआत में संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने इरफान पठान के साथ मिलकर 83 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसमें पठान ने 26 रनों का योगदान दिया।
हार्दिक पांड्या ने 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी
हार्दिक पांड्या ने कुल मिलाकर 46 गेंद पर 86 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके और आठ छक्के जड़े। उन्होंने लेग साइड पर बेहतरीन छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी उस पारी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी उसे शेयर किया।
हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा "2016 की यादें फिर से ताजा हो गईं।"
हार्दिक पांड्या ने उस सीजन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 10 मैचों में 377 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 10 विकेट लिया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में बड़ौदा को उत्तर प्रदेश से हार का सामना करना पड़ा था।