हार्दिक पांड्या का बयान, विराट कोहली ने दी थी अहम सलाह

हार्दिक पांड्या और विराट कोहली
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें एक अहम सलाह दी थी। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या से कहा था कि आपके अंदर हमेशा नंबर वन बने रहने की भूख बनी रहनी चाहिए। आप अपने दम पर नंबर वन बनिए।

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया कि कैसे राहुल द्रविड़ ने कामरान अकमल को आउट करने का प्लान बनाया था

स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा कि दो दिन पहले मैं विराट कोहली से बात कर रहा था और मैंने उनसे पूछा कि आपकी इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी का राज क्या है। उन्होंने कहा कि तुम्हारा एट्टीट्यूड सही है और सबकुछ ठीक-ठाक है लेकिन आपको एक चीज दिमाग में रखनी होगी कि आपको हमेशा निरंतरता बनाए रखना होगा। नंबर एक बनने के लिए आपके अंदर एक भूख होनी चाहिए और उसी दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। अपनी मेहनत और अपनी मेरिट के आधार पर आपको नंबर वन बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें: उमर गुल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली, एम एस धोनी और रोहित शर्मा की तारीफ की

हार्दिक पांड्या ने कहा कि अब मुझे पता चल गया है कि विराट कोहली क्यों लगातार इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा, एम एस धोनी ये सब खिलाड़ी ऐसे हैं जो नंबर 2 पर रहना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन एक चीज ये भी है कि अगर ये नंबर 2 पर आ भी जाते हैं तो भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे नंबर वन बनना चाहते हैं लेकिन महानता इतनी है कि अगर नंबर 2 आ भी जाएं तो भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है। वे फिर से नंबर वन बनने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को रिप्लेस करना आसान नहीं, लेकिन ऋषभ पंत मैच विनर बन सकते हैं-विक्रम राठौड़

हार्दिक पांड्या ने कहा कि आप जीवन में जो कुछ भी कर रहे हैं, उसमें आपको बेस्ट होना पड़ेगा। चाहे आप गेंदबाज हों, ट्रेनिंग कर रहे हों आपको अपने आप से लड़ना होगा।

Quick Links