ICC T20 Ranking: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। उसका फायदा अब उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में मिला है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ-साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी जलवा देखने को मिला है। अर्शदीप सिंह पहली बार गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या अब नंबर 1 ऑलराउंडर बनने से महज दो कदम दूर रह हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या पहुंचे तीसरे स्थान पर
हार्दिक पांड्या ने ग्वालियर में हुए टी20 मैच में बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए पांड्या ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे, जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल थे। ऑलराउंडर की रैंकिंग में पांड्या को चार स्थानों का फायदा मिला है। अब दाएं हाथ का ऑलराउंडर तीसरे स्थान पर काबिज हो गया है। उनसे आगे लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी हैं। वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी पांड्या को फायदा मिला है। अब पांड्या 67 से 60वें स्थान पर आ गए हैं।
अर्शदीप सिंह की हुई टॉप 10 में एंट्री
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी इतिहास रचा है। अर्शदीप पहली बार टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री लेने में सफल रहे हैं। अर्शदीप अब 642 अंक की रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें आठ स्थानों का फायदा मिला है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए टी20 मैच में इस युवा तेज गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 3.5 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। अर्शदीप सिंह इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं। वॉशिंगटन सुंदर अब 39 से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आदिल राशिद अभी भी पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।