भारत (India Cricket Team) के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी से टीम के संतुलन पर असर पड़ेगा। भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच रविवार को धर्मशाला में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 21वां मैच खेला जाएगा।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हार्दिक पांड्या की कमी से भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत को नंबर-6 पर हार्दिक की बल्लेबाजी की भी कमी खलेगी। याद हो कि बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। उनके बाएं पैर का एंकल मुड़ गया था।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'हार्दिक पांड्या की कमी से भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। पांड्या नंबर-6 पर अपनी बल्लेबाजी क्षमता से फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। भारतीय टॉप ऑर्डर जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा है, उससे पांड्या को बल्लेबाजी करने के लिए 8-10 ओवर ही मिलते हैं। मगर वो उन ओवरों में इतना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कि उनकी बल्लेबाजी की कमी खलेगी।'
लिटिल मास्टर का मानना है कि भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी गेंदबाजी और फील्डिंग में भी पड़ेगी। पांड्या ने वर्ल्ड कप 2023 में चार मैचों में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या की कमी गेंदबाजी और फील्डिंग में भी खलेगी। वो मैदान में काफी ऊर्जावान रहते हैं और कप्तान एवं टीम को अपनी बातें भी बताते हैं।'
गावस्कर ने बताया कि हार्दिक पांड्या की जगह वो सूर्यकुमार यादव या इशान किशन को चुनेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं बल्लेबाजी मजबूत करने के हिसाब से सूर्यकुमार यादव या इशान किशन में से किसी एक को चुनना चाहूंगा। भारतीय टीम की परेशानी कीवी तेज गेंदबाजों के सामने जल्दी विकेट गंवाने की है और यही वजह है कि मेजबान टीम को अपनी बल्लेबाजी में गहराई की जरुरत पड़ेगी।'
भारतीय टीम की कोशिश रविवार को न्यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की होगी।