भारत (India Cricket team) को शुक्रवार को रांची में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 21 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। भारतीय टीम की रांची में यह चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पहली हार रही।
जेएससीए स्टेडियम में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (52) और डैरिल मिचेल (59*) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 155/9 का स्कोर बना सकी।
रांची में हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को जमकर कोसा है। हार्दिक पांड्या ने कहा, 'किसी ने नहीं सोचा था कि ये पिच इस तरह खेलेगी। दोनों टीमें आश्चर्यचकित रह गईं, लेकिन न्यूजीलैंड ने बेहतर क्रिकेट खेली।'
पांड्या ने साथ ही कहा, 'पुरानी गेंद से ज्यादा नई गेंद टर्न हो रही थी। जिस तरह गेंद टर्न और उछाल प्राप्त कर रही थी, उसने हमें हैरान कर दिया। मगर जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा था कि मैच निकाल लेंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमने अपेक्षा से 25 रन से ज्यादा खर्च किए।'
हार्दिक पांड्या ने इस दौरान ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जिस तरह वॉशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की, उससे लग रहा था कि मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड नहीं बल्कि वॉशिंगटन बनाम न्यूजीलैंड हो रहा है। अगर वो और अक्षर पटेल लगातार ऐसा प्रदर्शन करते रहे तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी।'
बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में 27 रन खर्च किए, जो दोनों टीमों के बीच जीत का अंतर बना। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। कीवी टीम की कोशिश सीरीज अपने कब्जे में करने की होगी जबकि भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी।