भारतीय (India Cricket team) कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि टीम प्रबंधन उमरान मलिक (Umran Malik) को पर्याप्त मौके और समर्थन देगा ताकि तेज गेंदबाज निखर सके। मलिक को आईपीएल (IPL) की खोज माना जाता है और पिछले साल उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिला।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय करियर में मलिक की शुरुआत उनके स्तर के मुताबिक नहीं रही, लेकिन जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज को भविष्य का स्टार माना जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए मलिक को भारतीय टीम में जगह मिली है।
हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पूर्व कहा कि टीम प्रबंधन मलिक को पर्याप्त मौके देगा ताकि वो निखर सकें। पांड्या ने कहा, 'निश्चित ही उनके पास गति है। हर कोई जानता है कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं। हम उन्हें पर्याप्त मौके देंगे। हम उनका पर्याप्त समर्थन करेंगे। हम उन्हें अपनी तरफ से पर्याप्त समर्थन देंगे ताकि वो निखर सकें।'
जब पूछा गया कि कैसे वो अपने गेंदबाजों का प्रबंधन करेंगे तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वो गेंदबाजों से अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी करने को कहेंगे। पांड्या ने कहा, 'बस अच्छी गेंदबाजी करो। इसी तरह मैं प्रबंधन करूंगा। अपने गेंदबाजों से कहूंगा कि अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें। मेरे ख्याल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो वहां गेंदबाजी करना जानते हैं।'
हार्दिक पांड्या ने साथ ही कहा कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों का समर्थन करेगा और उन्हें विश्वास दिलाने की कोशिश करेगा कि वो सर्वश्रेष्ठ हैं। पांड्या ने कहा, 'हमने जो नोटिस किया और लड़कों को कहा कि वहां जाएं और खुद को अभिव्यक्त करें, वो उन्होंने किया भी। यह हम पर है कि हम कैसे उनका समर्थन करते हैं। हमने उनसे कहा कि हम आपका गहराई तक समर्थन करेंगे। मेरी टीम में सभी खिलाड़ियों को समर्थन हासिल है। मैं गहराई तक उनका समर्थन करूंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'यहां देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स हैं। यही कारण है कि वो यहां हैं। तो मुझे उन्हें विश्वास दिलाना होगा, जाो कि तथ्य भी है। मेरे लिए यह जरूरी है कि कैसे उन्हें महसूस कराऊं कि वो अपने बिजनेस में सर्वश्रेष्ठ हैं।'