एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सोमवार की सुबह ही भारत वापस लौट आया। सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर घर के लिए रवाना हुए। इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के बेटे के साथ मस्ती करते नजर आये।दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने भतीजे कवीर के साथ खेलते हुए एन्जॉय करते नजर आये। वीडियो में पांड्या टीम इंडिया की जर्सी सोफे पर बैठे हैं और कवीर घुटनों के बल चलते हुए अपने चाचा के पास जाता है, फिर पांड्या उसे प्यार से अपनी गोद में लेकर दुलारने लगते हैं।वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा,बहुत जल्दी बड़े हो रहे हो। View this post on Instagram Instagram Postगौरलतब है कि कवीर का जन्म 24 जुलाई, 2022 को हुआ था। हार्दिक और कवीर के बीच बहुत ही प्यारी बॉन्डिंग है। पांड्या अक्सर अपने भतीजे के साथ क्वालिटी समय बिताते हुए नजर आते हैं। वहीं क्रिकेट की बात करें तो एशिया कप में पंड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा।उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों की दो पारियों में 46 की औसत से 92 रन बनाये जिसमें 87 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। गेंदबाजी में पांड्या ने छह विकेट हासिल किये।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में हार्दिक पांड्या को दिया गया आरामगौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। सीरीज के पहले दो मैचों में हार्दिक पांड्या समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है। ये चारों खिलाड़ी सीरीज के आखिरी मैच में फिर से एक्शन में दिखेंगे।