हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को दिया एक खास संदेश

सूर्यकुमार यादव और ईशन किशन ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया
सूर्यकुमार यादव और ईशन किशन ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले वनडे मुकाबले के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक खास संदेश दिया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे हार्दिक पांड्या काफी प्रभावित हैं।

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव दोनों ही खिलाड़ियों ने इस वनडे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ईशान किशन का ये डेब्यू मुकाबला था और उनका जन्मदिन भी था। उन्होंने इस खास मौके को अपनी धुआंधार पारी से और भी खास बना दिया। ईशान किशन ने 42 गेंद पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो 20 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

हार्दिक पांड्या ने अपने फेसबुक पेज पर दोनों खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने लिखा,

आपके वनडे करियर की क्या जबरदस्त शुरूआत हुई है। ये बर्थडे सेलिब्रेट करने का सबसे बेहतरीन तरीका था। मैं यहां पर सूर्यकुमार यादव का भी जिक्र करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा की तरह क्लासिकल बैटिंग की।

आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 37वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ईशान किशन ने अपने वनडे डेब्यू में छक्के से खाता खोला

ईशान किशन ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में आते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। ईशान किशन ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो वनडे डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा और भारतीय टीम चाहेगी कि ये मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ले।

Quick Links