Hardik Pandya set to miss few game of Vijay Hazare Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का जलवा पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया से दूर इस वक्त हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं लेकिन इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब शुरू होने जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैचों से हार्दिक दूर रहेंगे।
भारत के घरेलू क्रिकेट के प्रमुख वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होने जा रही है। इस हाई वोल्टेज टूर्नामेंट में बड़ौदा टीम के प्रमुख खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शुरू के कुछ मैचों से टीम से दूर रहेंगे। हार्दिक अपने निजी कारणों के चलते टीम के साथ शुरूआती मुकाबलों में नहीं रहेंगे।
बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी 50-50 ओवरों के इस टूर्नामेंट के आगे के मैचों में टीम के साथ जुड़ जाएगा। वहीं हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या बड़ौदा की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी में भी लीड करेंगे। हार्दिक काफी लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। वो हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाई कमाल की फॉर्म
भारत के इस धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कमाल का रहा। उन्होंने इस बार बड़ौदा के लिए खेलते हुए सिर्फ 7 मैच खेले, लेकिन उन्होंने इस दौरान करीब 50 की औसत और 193.70 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए। वहीं हार्दिक ने इन 7 मैचों में 6 विकेट भी झटके। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इतना ही नहीं वो पिछले कुछ महीनों से अपने करियर की सबसे बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। वह भारतीय टीम के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से लेकर अब तक जहां भी खेले खतरनाक और अलग ही तेवर में दिखाई दिए। अब भारत के लिए अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में उनका विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन देखने लायक होगा, क्योंकि इसी के आधार पर वनडे फॉर्मेट के लिए उनकी दावेदारी मजबूत होगी।