Hardik Pandya to Play in SMAT Krunal Pandya Captaincy: हार्दिक पांड्या की गिनती टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर्स में होती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए थे। हाल ही में पांड्या दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटे हैं और अब खबर सामने आ रही है कि वो सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपनी घरेलू टीम बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए दिखेंगे।
क्रुणाल की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या
बड़ौदा को इस बार ग्रुप बी में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में उसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम हैं। बड़ौदा अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को गुजरात के खिलाफ खेलते हुए करेगी। वहीं, क्रुणाल पांड्या एंड कंपनी अपना आखिरी लीग मैच पांच दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ खेलने उतरेगी।
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 2016 में खेले थे। इसके बाद से वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए। क्रुणाल की कप्तानी में बड़ौदा की टीम रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक खेले पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है।
कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी क्रुणाल प्रभावित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने सात पारियों में 367 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। KSCA 2024 के फाइनल मुकाबले में भी क्रुणाल के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली थी और टीम को टाइटल जिताने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी।
क्रुणाल अब छोटे प्रारूप में भी बल्ले से धमाल मचाना जारी रखना चाहेंगे। सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सत्र में बड़ौदा फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन टीम को आखिरी पड़ाव पर पंजाब के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। क्रुणाल 2023 में अपनी टीम की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 323 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 7 विकेट भी झटके थे।
ज्यादातर फैंस ने क्रुणाल और हार्दिक को आखिरी बार साथ में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा होगा। अब घरेलू टूर्नामेंट में भी एक बार फिर से दोनों भाई धमाल मचाने की पूरी तैयारी में हैं।