Hardik Pandya Shares Motivational Video: आईपीएल 2024 के दौरान जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था तो फिर हार्दिक की काफी आलोचना हुई थी। हार्दिक का खुद का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था और मुंबई इंडियंस भी निचले पायदान पर रही थी। आईपीएल के इस सीजन के दौरान हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक हर जगह ट्रोल किया गया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए। फाइनल का आखिरी ओवर भी उन्होंने फेंका और टीम को खिताब जितवाया, जिसके बाद मुंबई में उनका जोरगार स्वागत किया गया और फैंस ने जमकर हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाए।पांड्या का ये पोस्ट जमकर हो रहा वायरल View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होने से लेकर आईपीएल में फ्लॉप होने तक की फोटोज शेयर की हैं और फिर दमदार वापसी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने को भी दर्शाया है। इसी के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो काफी खास है। पांड्या ने लिखा कि अपना कमबैक हमेशा सेटबैक से बेहतर करो।फैंस ने हार्दिक पांडया से मांगी माफीहार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और आईपीएल के दौरान ट्रोल करने वाले फैंस माफी भी मांग रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि पूरे भारत की तरफ से सॉरी। वहीं, एक फैन ने लिखा कि वापसी करना कोई आपसे सीखे बॉस। एक फैन ने तो मुंबई का राजा हार्दिक पांड्या भी लिख दिया जो अपनी तक सिर्फ रोहित शर्मा को कहा जाता है। वहीं पिछले कुछ महीनों की तरह हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का कोई भी कमेंट या रिएक्शन नहीं आया। मगर भाभी और क्रुणाल पांड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने फायर का इमोजी शेयर किया।टी20 वर्ल्ड कप में किया कमाल का प्रदर्शनहार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 पारियों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी लगाया। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने आठ पारियों में 11 विकेट चटकाए। फाइनल में भी हार्दिक ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मैच में कुल 3 विकेट चटकाए थे।