हार्दिक पांड्याभारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं। 30 जुलाई को उनके घर नन्हें मेहमान ने जन्म लिया। अब हार्दिक पांड्या ने अपने बच्चे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या और उनका बेटा दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक शेयर की।हार्दिक पांड्या ने बच्चे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भगवान का आर्शीवाद।The blessing from God 🙏🏾❤️ pic.twitter.com/xqcmbVIUIr— hardik pandya (@hardikpandya7) August 1, 2020इसी साल की शुरुआत में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच के बीच सगाई हुई थीगौरतलब है कि इस साल की शुरुआत के मौके पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविच के बीच सगाई हुई थी और 31 मई को दोनों ने यह जानकारी दी थी कि वह माता-पिता बनने वाले हैं और साथ ही शादी की घोषणा भी की थी। 30 जुलाई को हार्दिक पांड्या के घर बेटे ने जन्म लिया और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी खुशी का इजहार किया था।ये भी पढ़ें: वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 2 टीमेंहार्दिक पांड्या के पिता बनने की खुशी में कई साथी खिलाड़ियों और सेलिब्रिटी ने बधाई संदेश दिया था। आइये जानते हैं किन-किन लोगों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी थी -विराट कोहली, मुंबई इंडियंस, श्रेयस अय्यरकेएल राहुलक्रुणाल पांड्या और कुलदीप यादवये भी पढ़ें: जब 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से पहले शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी ने की थी आशीष नेहरा की मदद