भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में वैलेंटाइन के मौके पर अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ दोबरा शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। इस बीच कपल ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये साझा की है। इन तस्वीरों में हार्दिक-नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी नजर आ रहा है।तस्वीरों में हार्दिक और अगस्त्य ने गुलाबी और सफ़ेद रंग का कुर्ता पहना है जिसमें दोनों काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं नताशा ने फ्लोरल आउटफिट पहना हुआ है। तीनों एक साथ पोज करते हुए काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा,प्यार में रंगा हुआ। View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि इस कपल ने 13 मई, 2020 में पहली बार मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। हालाँकि, उस समय कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ था और इस वजह से उन्होंने ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं मनाया था। अपने शादी के अधूरे सेलिब्रेशन को मनाने के लिए इस कपल ने 14 फरवरी को उदयपुर में फिर से दूसरी बार शादी रचाई थी, जिसमें क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या को बनाया गया टीम का उपकप्तानगौरतबल है कि ऑस्ट्रलिया टीम इस समय भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद, दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होगी। बीते दिन बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा की जिसमें हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाडरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल।