IND vs SL : श्रीलंका के हाथों दूसरे टी20 में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या भड़के, इस खिलाड़ी पर जमकर निकाली भड़ास 

New Zealand v India - 1st T20
भारत को श्रीलंका के हाथों दूसरे टी20 में 16 रन की शिकस्‍त मिली

भारतीय टीम (India Cricket team) को गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 16 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 206/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 190/8 का स्‍कोर बना सकी।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने मैच में कुल 7 नो बॉल डाली, जिसकी काफी आलोचना हुई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने वापसी पर काफी निराश किया और पांच नो बॉल डाली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल डाली और पहले भारतीय गेंदबाज बने, जिसके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

मैच के बाद भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने जाहिर किया कि वो गेंदबाजों के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। उन्‍होंने कहा कि किसी भी प्रारूप में नो बॉल डालना अपराध है। कप्‍तान ने अर्शदीप का नाम लिए बिना उन पर भड़ास निकाली।

हार्दिक पांड्या ने कहा, 'अर्शदीप सिंह के लिए इस स्थिति में यह बहुत मुश्किल है। ऐसा नहीं कि उन पर आरोप लगा रहे हैं या ज्‍यादा सख्‍ती कर रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि किसी भी प्रारूप में नो बॉल डालना अपराध है। हमने कुछ आम गलतियां की, जो कि इस स्‍तर पर नहीं होनी चाहिए। सभी जानते हैं कि ये क्‍या गलतियां रहीं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारे लिए सीखने वाली बात यह रही कि जो हम नियंत्रित कर सकते हैं, उस पर ध्‍यान दें। आपका अच्‍छा दिन हो सकता है, खराब दिन हो सकता है, लेकिन आप बेसिक्‍स से दूर नहीं जा सकते हैं।'

बता दें कि विशाल लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 57 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। तब अक्षर पटेल (65) और सूर्यकुमार यादव (51) ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई और मैच जीतने की उम्‍मीदें बांधी। हालांकि, श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही। अब दोनों देशों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा।

Quick Links