Aleksandar Ilic and Agastya viral video: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए कई महीने बीत गए हैं, इसके बावजूद दोनों का रिश्ता सुर्खियों में बना रहता है। तलाक के बाद एक तरह जहां हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नताशा स्टेनकोविक का नाम अपने करीबी दोस्त (हालांकि नताशा उन्हें अपना भाई बताती हैं) अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ जोड़ा जा रहा है। नताशा स्टेनकोविक को अलेक्जेंडर के साथ देख फैंस उन्हें खूब ट्रोल करते हैं, हालांकि नताशा ट्रोलर्स की ध्यान देने की बजाय अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।
हाल ही में नताशा स्टेनकोविक रैंप वॉक शो का हिस्सा बनीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शो में उनके साथ अलेक्जेंडर खास रोल में नजर आए, नताशा स्टेनकोविक के बिजी होने पर उन्होंने अगस्त्या का खूब ख्याल रखा और अगस्त्या भी अलेक्जेंडर के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। आपको दिखाते हैं वीडियो।
अलक्जेंडर के साथ मस्ती करते हुए नजर आए अगस्त्या
अलेक्जेंडर एलिक्स और हार्दिक पांड्या के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अगस्त्या अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में नताशा स्टेकनकोविक एक रैंप वॉक का हिस्सा बनीं, ब्लैक कलर की सिमर ड्रेस में नताशा स्टेनकोविक बेहद हॉट और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। नताशा स्टेनकोविक ने हॉट ड्रेस में स्टेज पर खूब जलवा बिखेरा, इस दौरान नताशा स्टेनकोविक के बिजी होने पर अलेक्जेंडर ने अगस्त्या का खूूब ध्यान रखा। रैंप वॉक के दौरान अलेक्जेंडर और अगस्त्या चेयर पर एक साथ बैठे हुए नजर आए, वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों ने खूब मस्ती की।
फैंस भी इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं और हेटर्स को गलत कमेंट ना करने की सलाह दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर हेटर्स को सलाह दी कि वह उसका प्रेमी नहीं है, वह उसका भाई है, इसलिए कृपया उससे नफरत करना बंद करें।

गौरतलब है फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर अपने- अपने कयास लगा रहे हैं लेकिन अलेक्जेंडर खुद को अग्स्त्या का मामू बताते हैं। और परिवार की तरह उसका ख्याल रखते हैं।