Hardik Pandya Son play match: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे, और सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी बीच हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जूनियर पांड्या अपने पापा की तरह चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अगस्त्या के इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। आपको दिखाते हैं अगस्त्या का यह क्यूट वीडियो।
मुंबई इंडियंस के कैंप में हार्दिक पांड्या के बेटे की एंट्री
जूनियर पांड्या का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें वह मुंबई इंडियंस के कैंप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अगस्त्या, भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा के साथ मैच खेलते दिखे। इस दौरान अगस्त्या ने पहले बल्लेबाजी की और शानदार शॉट्स लगाए। इसके बाद अगस्त्या ने गेंदबाजी भी की। अगस्त्या इस वीडियो में अपने पापा हार्दिक पांड्या की तरह ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि "सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, अगस्त्या अपने पापा से खेल को सही तरीके से खेलना भी सीख रहे हैं।" फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ
हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ से हर कोई वाकिफ है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद दोनों ही अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। जब भी हार्दिक पांड्या को मौका मिलता है, वे अगस्त्या के साथ समय जरूर बिताते हैं। वहीं, उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या और पखुंडी शर्मा अगस्त्या का ख्याल रखते हैं।
बीते कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लगभग सभी मुकाबलों में जैसमिन वालिया को स्टेडियम में देखा गया था। फैंस का मानना है कि वे हार्दिक पांड्या को चीयर करने के लिए गई थीं, जिसके चलते दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।