Hardik Pandya and Suryakumar Yadav Captaincy Stats: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। जैसे ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, इसके बाद ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल करियर पर विररम लगा दिया था। रोहित के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया को नए टी20 कप्तान की तलाश है, क्योंकि श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से 3 मैच की सीरीज होनी है। इस सीरीज में और भविष्य में कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं है। हालांकि, टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आ रहा है।
भारत के नए टी20 कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में टक्कर
टीम इंडिया जल्द ही श्रीलंका के दौरे पर रवाना हो रही है। श्रीलंका दौरे के लिए बुधवार, 17 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान होने की खबरें मिल रही है। ऐसे में नए टी20 कप्तान के राज से पर्दा हट जाएगा। वैसे टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में हार्दिक पांड्या थे, और माना जा रहा था कि भारत के अगले टी20 कप्तान वहीं होंगे।
हालांकि, अब इसमें ट्विस्ट आ चुका है और सूर्यकुमार यादव का नाम मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इन दोनों ने ही पहले भी टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की हुई है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कप्तान के रूप में किसके आंकड़े कैसे हैं और आप खुद अंदाजा लगा पाएंगे कि कौन बेहतर है।
हार्दिक पांड्या के टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी के आंकड़े
हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने के बारे में 2022 के आईपीएल से पहले ज्यादा नहीं सोचा जा रहा था, लेकिन उन्होंने उस साल गुजरात टाइटंस को कप्तान के तौर पर डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिली। हार्दिक ने अब तक भारतीय टीम के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 10 में जीत हासिल की और 5 में हार झेली, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है। वहीं, व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से बल्लेबाजी में 26.90 की औसत से 296 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 7.75 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 12 विकेट हासिल किए हैं।
सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर आंकड़े
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए उन्हें पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कप्तानी दी गई थी। इस दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस तरह सूर्या ने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है, जिसमें 5 जीत, 2 हार और 1 रद्द मुकाबला शामिल है। इस दौरान बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने 42.85 की औसत से 300 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।