24 अक्टूबर 2021 का दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा। एक तरफ जहां टीम को पाकिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप में पहली बार शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी इंजरी का शिकार हो गए। बल्लेबाजी के बाद उनके कंधे में दिक्कत हुई और इसी वजह से उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंद पर 11 रन बनाए और हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। बल्लेबाजी के बाद मैदान में वो फील्डिंग के लिए नहीं आए और उनकी जगह पर इशान किशन ने आकर फील्डिंग की। बाद में खबर आई कि हार्दिक को कंधे में दिक्कत है और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
हार्दिक पांड्या की इंजरी से बढ़ी भारत की मुश्किलें
हार्दिक पांड्या की इंजरी ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। टीम के पास लोअर ऑर्डर में कोई जबरदस्त फिनिशर नहीं मौजूद है। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी पहले से ही नहीं कर रहे थे और उन्होंने कहा था कि आने वाले मुकाबलों में वो शायद गेंदबाजी करें। हालांकि अब इस इंजरी के बाद उनका गेंदबाजी करना तो दूर प्लेइंग इलेवन में खेलना भी मुश्किल है। देखने वाली बात ये है कि उनकी ये चोट कितनी गहरी है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक वो पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत के खिलाफ ये पहली जीत है और उन्होंने एक इतिहास रच दिया। भारत का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड से है।