आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले अभी तक का सबसे बड़ा ट्रेड हमें देखने को मिल सकता है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम में वापसी हो सकती है। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में आने के लिए 15 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं ट्रांसफर फीस को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हार्दिक पांड्या कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि पिछले दो साल से वो गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं और उनके लिए भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में टाइटल जीत लिया था और पिछली बार वो फाइनल तक भी पहुंचे थे। हार्दिक पांड्या के अंदर लीडरशिप की बेहतरीन स्किल देखने को मिली है और शायद यही वजह है कि मुंबई इंडियंस उन्हें टीम में दोबारा लाकर कप्तान बनाना चाहती है।
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा - रिपोर्ट
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है और हार्दिक पांड्या को गुजरात की टीम रिलीज कर सकती है और वो मुंबई इंडियंस टीम में वापसी करेंगे। आईपीएल ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को रिलीज या रिटेन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है। हालांकि अगर मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या को वापस लाना है तो फिर उन्हें कई सारे प्लेयर्स को रिलीज करना होगा, तभी उनके पर्स में पैसे बचेंगे।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और अगर वो मुंबई इंडियंस टीम में वापसी करते हैं, तो फिर टीम काफी मजबूत हो सकती है। वहीं ऐसी खबरें भी आई थीं कि आईपीएल 2025 से वो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।