हार्दिक पांड्या में तलाक के बाद आया बदलाव! फैन ने क्यों किया ये दावा; जानें पूरा मामला

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

Hardik Pandya changed after divorce: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। टीम इंडिया 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इस महा-टूर्नामेंट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को स्क्वाड में चुना गया है। हार्दिक पांड्या से हर किसी को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। इससे पहले हार्दिक भारत-इंग्लैंड की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला गया।

इस मैच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस हार्दिक पांड्या की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, एक फैन ने तलाक के बाद हार्दिक के अंदर बदलाव का दावा किया है।

तलाक के बाद हार्दिक पांड्या में आया बदलाव

नागपुर वनडे से हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक प्रैक्टिस जर्सी में दर्शक दीर्घा की तरफ से गुजर रहे थे।

तभी एक छोटी बच्ची हार्दिक पांड्या का ऑटोग्राफ लेने के लिए परेशान नजर आती है। वह बार-बार हार्दिक पांड्या का नाम बुलाती है। जैसे ही हार्दिक को उस बच्ची की आवाज सुनाई पड़ी, उन्होंने तुरंत उस बच्ची को कार्ड पर अपना ऑटोग्राफ दिया। साथ ही, उन्होंने उस बच्ची को खूब मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत भी दी। इस दौरान फैंस हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए नजर आए।

हार्दिक पांड्या के वायरल वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani)
हार्दिक पांड्या के वायरल वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani)

फैंस हार्दिक पांड्या की इस दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ से जुड़ा भी एक कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "यह बंदा तलाक के बाद बदल गया है।"

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का जब से तलाक हुआ है, फैंस नताशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं फैंस का मानना है कि हार्दिक तलाक के बाद से काफी बदल गए हैं और परिपक्व हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications