MI best playing 11 for IPL 2025: पिछले चार सीजन से लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीत सकी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आगामी सीजन में खिताब के लिए अपना दावा पेश करना चाहेगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI के लिए पिछला सीजन भूलने लायक रहा था। पिछले सीजन टीम ने बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम के अंदर फूट की रिपोर्ट्स भी आयी थी। हालांकि, नए सीजन में टीम नई शुरुआत करना चाहेगी। इस सीजन टीम में कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। सभी खिलाड़ियों का लक्ष्य टीम को खिताब के करीब ले जाना होगा। आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन MI की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
रोहित शर्मा हमेशा की तरह ओपनिंग करते हुए ही दिखाई देंगे। हालांकि, इस बार उनका जोड़ीदार जरूर बदला हुआ दिखेगा। विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इससे दोनों छोर से आक्रमण भी किया जा सकेगा और साथ ही विकेटकीपिंग की चिंता भी समाप्त हो जाएगी। नमन धीर, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होंगे जिनका बल्लेबाजी क्रम समय और आवश्यकता के हिसाब से बदला जा सकेगा। ये तीनों ही बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं।
विल जैक्स और हार्दिक पांड्या पारी को फिनिश करने का काम कर सकते हैं। इन दोनों के ही पास अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता है। अगर अच्छा बेस पहले से तैयार मिलेगा तो ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को आक्रामक फिनिश दिला सकते हैं। इस टीम में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को जगह मिल सकती है जिसकी अगुवाई ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही दीपक चाहर भी नई गेंद से काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफार को मौका दिया जा सकता है।
आगामी सीजन में ये MI की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन साबित हो सकती है। इस प्लेइंग इलेवन में MI के पास गेंदबाजी के पांच अच्छे विकल्प होंगे और साथ ही दो ऐसे ऑलराउंडर हैं जो बीच में स्पिन के कुछ ओवर निकाल सकते हैं। बल्लेबाजी में इस टीम के पास लगभग आठ विकल्प होंगे।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, नमन धीर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफार, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।