भारत (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ((Dinesh Karthik)) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का सबसे अहम खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में कई सारे दिग्गज प्लेयर मौजूद हैं लेकिन हार्दिक पांड्या की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अक्टूबर से ओमान में होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारतीय टीम जरूर इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
हार्दिक पांड्या को लेकर दिनेश कार्तिक का बयान
दिनेश कार्तिक के मुताबिक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या काफी अहम खिलाड़ी साबित होंगे।
दिनेश कार्तिक ने कहा "हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। वो कुछ ही मिनटों के अंदर मैच का पासा पलट सकते हैं। उनके पास इतनी काबिलियत है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वो अपना योगदान देंगे। वो 85 - 87 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और स्लोअर गेंदें भी काफी अच्छी तरह से डालते हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो धीमी विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और ये उनकी सबसे खास बात है। इसके अलावा एक जबरदस्त फील्डर के रूप में भी वो अपना योगदान दे सकते हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम हार्दिक पांड्या के ऊपर काफी डिपेंड करेगी।"
इससे पहले दिनेश कार्तिक ने कहा था कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी और इसमें शक वाली कोई बात ही नहीं है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट का काफी अनुभव हो गया है, जिससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। कार्तिक ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाए।