Hardik Pandya banned for first match of IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी समय बाकी है लेकिन इसकी चर्चा पिछले कुछ समय से लगातार जारी है। नवंबर का महीना मेगा ऑक्शन की वजह से खास रहा, क्योंकि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी का आयोजन हुआ था। नीलामी में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी और आगामी सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त स्क्वाड तैयार किया है लेकिन टीम को अपने पहले ही मैच में बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या खास कारण से पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।
बैन के कारण IPL 2025 में हार्दिक पांड्या को पहला मैच करना होगा मिस
आईपीएल में स्लो ओवर रेट के नियम का काफी सख्ती से पालन किया जाता है और इसी के कारण हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल 2024 में हार्दिक की टीम मुंबई तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी और नियम के अनुसार अगर कोई टीम तीसरी बार दोषी पाई जाती है तो फिर कप्तान को 30 लाख रूपए के जुर्माने के साथ एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाता है। मुंबई इंडियंस ने स्लो ओवर रेट की गलती तीसरी बार पिछले सीजन अपने अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ की थी, इसी वजह से हार्दिक को सजा के और पर जुर्माने के साथ एक मैच के लिए बैन भी किया गया था। अब 18वें सीजन में हार्दिक अपनी टीम का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, जो निश्चित तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में उपकप्तान नियुक्त नहीं किया था और यह देखा जाना बाकी है कि हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कौन करता है। चूंकि सूर्यकुमार यादव वर्तमान टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं, इसलिए वह अपने करियर में दूसरी बार एमआई की कप्तानी करने की दौड़ में सबसे आगे हैं। सूर्यकुमार ने आईपीएल 2023 में पहली बार MI की कप्तानी की थी। रोहित ने वह मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेला था। बुमराह ने कभी मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं की है। वह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और तीन मैचों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।