Hardik Pandya birthday wish Pankhudhi Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की लाइफ में उनके भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा का अहम योगदान है। सोशल मीडिया पर तो फैंस ने क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा को बेस्ट भाई-भाभी का खिताब भी दे दिया है। वहीं, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद पंखुड़ी शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के बेटे का जिस तरह से ख्याल रखा और उनका सपोर्ट किया, उसकी हर कोई तारीफ करता है। हार्दिक भी अपने परिवार से खास लगाव रखते हैं।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि हार्दिक और उनके परिवार के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों भाइयों में अनबन है, लेकिन ऐसा नहीं है। हार्दिक पांड्या की फैमिली बेस्ट साबित हुई है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने खास शख्स को "आई लव यू" कहा है। आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या की इंस्टाग्राम स्टोरी।
हार्दिक पांड्या ने अपनी भाभी को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
मंगलवार रात, हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के सबसे खास शख्स को बर्थडे विश करते हुए लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पंखु बब्स। आप हमेशा से ही हमारे लिए एक स्तंभ रहे हैं, जिसकी हमें हमेशा से जरूरत थी। आई लव यू।" हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसी और की नहीं, बल्कि अपनी भाभी पंखुड़ी शर्मा की तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। पंखुड़ी शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक पांड्या की इंस्टाग्राम स्टोरी को रीशेयर करते हुए लिखा, "थैंक्यू, लव यू" (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)।

हार्दिक पांड्या की पिलर हैं उनकी भाभी
हार्दिक पांड्या ने पंखुड़ी शर्मा को अपना पिलर बताया है। कई ऐसे मौके आए जब क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा हार्दिक पांड्या के बुरे समय के दौरान पिलर बनकर खड़े हुए। क्रुणाल कई बार सार्वजनिक तौर पर हार्दिक पांड्या के हेटर्स को खरी-खोटी भी सुना चुके हैं।