टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) 24 मार्च यानी कि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च, 1991 को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर को फैंस और दोस्तों की तरफ से बधाइयाँ मिल रही हैं। क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी उन्हें विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सन्देश भी लिखा है।बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 25 जुलाई, 2021 में खेला था, उसके बाद से टीम में उनकी वापसी नहीं हुई है। क्रुणाल अब आईपीएल (IPL) 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ चुनिंदा तस्वीरें शेयर की हैं।पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,साथ में सपने देखने से लेकर सपने जीने तक। भाई, जीवन नामक इस यात्रा में मेरे साथ कोई और नहीं होगा। हम हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और अपने उतार-चढ़ाव से गुजरे। यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं, तो सब कुछ संभव है। लव यू भाई और मैं आशा करता हूं कि आपका दिन और आने वाला साल बेहतरीन रहे। मैं आपके बेटे के लिए सबसे अच्छा एचपी पापा बनने की कोशिश करूंगा, जैसे आप मेरे बेटे लिए सबसे अच्छे रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई। View this post on Instagram Instagram PostIPL 2023 में खेले नजर आएंगे दोनों भाईवहीं, अगर बात क्रिकेट की करें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आईपीएल के 16वें सीजन में अब खेलते हुए नजर आएंगे, जिसका आगाज 31 मार्च से होगा।। हार्दिक एक बार फिर से गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते दिखेंगे। जबकि क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।