हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 के एक मैच में दिल्ली के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर चौंकाने वाला विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 10 जनवरी 2016 को खेले गए मैच में बड़ौदा की पारी का 19वां ओवर दिल्ली के आकाश सूदन ने फेंका था और भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उस ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया। इसके अलावा ओवर में एक नो बॉल और 4 रन बाई के भी थे।
हार्दिक पांड्या ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया, फिर उसके बाद 4 रन बाई के तौर पर आये। फिर अगली गेंद पर छक्का लगा। उसके बाद नो बॉल पर एक और छक्का लगा। उसके बाद एक चौका और फिर एक छक्का लगा। आखिरी गेंद पर भी पांड्या ने छक्का लगाकर स्कॉट स्टाइरिस द्वारा 2012 में एक ओवर में बनाये गए 38 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गौरतलब है कि इस ओवर से पहले मैच में आकाश सूदन ने 3 ओवर में 2/8 की जबरदस्त गेंदबाजी की थी और कप्तान ने उन्हें 19वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी लेकिन पांड्या ने न सिर्फ उनके आंकड़े बिगाड़े बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया।
उस पारी में पांड्या ने 51 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 81 रन बनाए और उनकी धुआंधार पारी की बदौलत बड़ौदा ने 153/6 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में दिल्ली ने नितीश राणा के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से आखिरी ओवर में पांच विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
यह भी पढ़ें - 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये
हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2016 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे और जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।