इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे बल्कि एक नई भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसे लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में उनके साथी रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा है।
किरोन पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच के रूप में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने जब अपनी रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी उसमें किरोन पोलार्ड का भी नाम था। हालाँकि, पोलार्ड ने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी और कहा था कि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी टीम से नहीं खेलेंगे। 13 सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने के बाद अब वो उनके साथ कोच के रूप में जुड़े रहेंगे।
इसे लेकर हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने पोलार्ड के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की और इसके साथ ही एक लम्बा कैप्शन लिखा। अपने कैप्शन में उन्होंने पोलार्ड के साथ खेलने के अनुभव के बारे में बताया और साथ ही उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी। हार्दिक ने लिखा,
मेरे पोली, मुझे आप से बेहतर सलाहकार और मित्र नहीं मिल सकता था। मैदान पर आपके साथ खेलना मेरे अब तक के करियर के सर्वश्रेष्ठ अनुभवों में से एक रहा है। इनमें से एक भी पल उदास नहीं था। मैं आपको आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं जिस तरह से आपको जानता हूं, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि आप अपनी नई भूमिका में सफल होंगे और निडर क्रिकेटरों की एक और पीढ़ी को प्रेरित करना जारी रखेंगे। सब कुछ के लिए धन्यवाद मेरे भाई, शुभकामनाएं और जल्द ही मिलते हैं।
हार्दिक के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि पोलार्ड को आईपीएल में खेलते देखना उनके लिए बेहद सुखद रहा है और अब उन्हें खेलते ना देख पाना काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है।