Haris Rauf Won ICC Player Of The Month Award : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हारिस रऊफ के साथ जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन को भी इस अवॉर्ड के लिए नामिनेट किया गया था। हालांकि हारिस रऊफ ने इन गेंदबाजों को पीछे करते हुए अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईसीसी ने अपने एक स्टेटमेंट में इसका ऐलान किया।
हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जबरदस्त प्रदर्शन
हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 वनडे मैचों में कुल मिलाकर 10 विकेट लिए थे। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम 22 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। उन्होंने ओवरऑल नवंबर महीने में कुल मिलाकर 18 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। जहां उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके और इसी की मदद से भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। जबकि मार्को यानसेन ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए नवंबर महीने में शानदार खेल दिखाया था। हालांकि हारिस रऊफ ने आईसीसी अवॉर्ड में बाजी मार ली।
महिला खिलाड़ियों में डेनी व्याट ने मारी बाजी
वहीं आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड इंग्लैंड की डेनी व्याट ने अपने नाम किया है। उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर नाडिन डी क्लार्क और बांग्लादेश की बैटर शरमिन अख्तर से था। इन तीनों ही क्रिकेटर्स का प्रदर्शन नवंबर में कमाल का रहा था। जिसमें डेनी व्याट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में 142 रन बनाए थे। वहीं इसी सीरीज में नाडिन डी क्लार्क ने 80 रन बनाने के साथ ही विकेट भी लिए थे। बांग्लादेश की शरमिन अख्तर ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैच में 139 रन बनाए। हालांकि डेनी व्याट ने सबको पीछे करते हुए आखिर में बाजी मार ली।