जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तानी गेंदबाज की सीधी टक्कर, कौन मारेगा बाजी? खास लिस्ट का हुआ ऐलान

जसप्रीत बुमराह और हारिस राउफ (Photo Credit_Getty)
जसप्रीत बुमराह और हारिस राउफ (Photo Credit_Getty)

ICC Mens Player of the Month Nominees: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी पिछले कुछ सालों से हर महीने पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में नवाज रही है। जिसमें अब इस बार नवंबर महीने के नामांकित खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट में मेंस क्रिकेट के लिए आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम को नॉमिनेट कर दिया है।

Ad

आईसीसी की तरफ से नवंबर महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है, तो उनके अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन को नॉमिनेट किया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों का नवंबर में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा था।

Ad

नवंबर के लिए ICC Men’s Player of the Month के नॉमिनेट की बात करें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तो शामिल किया है, जिन्हें अब इस पुरस्कार के लिए हारिस राउफ और मार्को यानसेन से कड़ी टक्कर मिलेगी। ये तीनों ही खिलाड़ी नवंबर के महीने में छाए रहे और अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

बुमराह को मिलेगी यानसेन और राउफ से टक्कर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। जहां उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके और इसी की मदद से भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

वहीं बात करें हारिस राउफ की तो उन्होंने पिछले महीनें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। राउफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 मैच में 10 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने 22 साल बाद कंगारू सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती। तो वहीं टी20 सीरीज में भी उन्होंने 5 विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन का भी जलवा देखने को मिला। यानसेन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 17 गेंद में 54 रन बनाए तो इसके बाद अंतिम मैच में भी 29 रन की पारी खेली थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 11 विकेट झटके।

इसके अलावा आईसीसी ने वूमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के नोमिनेट के नाम भी जारी कर दिए हैं। नवंबर में ICC Men’s Player of the Month Nominees की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर नाडिन डी क्लार्क को रखा गया है, तो साथ ही बांग्लादेश की बैटर शरमिन अख्तर और इंग्लैंड की ऑलराउंडर डैनी वाएट को नोमिनेट किया है। इन तीनों ही महिला क्रिकेटर्स का नवंबर में कमाल का प्रदर्शन रहा है। जिसमें डैनी वाएट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में 142 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड से इसी सीरीज में नाडिन डी क्लार्क ने 80 रन बनाने के साथ ही विकेट भी लिए। बांग्लादेश की शरमिन अख्तर ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैच में 139 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications