"विराट के दो छक्के याद हैं?"- हारिस रऊफ के फैन ने लिए मजे; पाकिस्तानी गेंदबाज के रिएक्शन का वीडियो वायरल

Photo Credit: X@MyWaySkyWay17 Snapshots
Photo Credit: X@MyWaySkyWay17 Snapshots

Haris Rauf Reaction to Virat Kohli 2 Sixes question: विराट कोहली की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है, जो अकेले अपने दम पर मैच जिताने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कारनामा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में किया था। उस मैच में किंग कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के खिलाफ हरिस रउफ के खिलाफ लगातार दो छक्के भी जड़े थे, जिसके लिए आज भी भारतीय फैंस उनके मजे लेने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जो काफी चर्चा में है।

Ad

विराट कोहली के छक्कों को लेकर फैन ने हारिस रउफ के लिए मजे

दरअसल, मेलबर्न में खेले उस मुकाबले में भारतीय पारी का 19वां ओवर हारिस रउफ ने किया था। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने इस ओवर के पहली चार गेंदों में सिर्फ 3 रन खर्च किए थे, लेकिन आखिरी की दोनों गेंदों में कोहली ने लगातार दो छक्के जड़े थे और टीम इंडिया की जीत की उम्मीद को पक्का कर दिया था।

हारिस रउफ हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट 2024 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान जब रउफ बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो कुछ फैंस उनसे बातचीत करते दिखे। इस दौरान एक फैन ने पाकिस्तानी गेंदबाजी से पूछा कि हरिस भाई, मेलबर्न अभी भी याद आता है विराट कोहली के दो छक्के? इस पर उन्होंने कहा, 'हां अभी भी आता है।' फिर फैन ने कहा, 'याद है?' रउफ ने जवाब देते हुए कहा, 'याद है।'

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से दी थी मात

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में मेन इन ब्लू की शुरुआत काफी खराब रही थी 31 के स्कोर तक 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद विराट कोहली (82*) और हार्दिक पांड्या (40) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई थी। कोहली ने अपनी इस पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications