पाकिस्तान की फील्डिंग का उड़ा मजाक, हारिस रऊफ ने छोड़ा बेहद आसान कैच; सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Fans makes fun of Pakistan fielding after Haris Rauf drops easy catch: क्रिकेट के मैदान में आज के समय में खेल इतना तेज हो चुका है कि एक से एक खतनाक फील्डिंग नजर आती है। खिलाड़ियों में चीते सी फुर्ती देखी जाती है। छोटी से लेकर तमाम बड़ी टीमों की फील्डिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है, सिवाय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के। क्रिकेट जगत में पाकिस्तान वो टीम है जिनकी फील्डिंग के स्तर में सुधार नहीं बल्कि गिरावट ही देखी जाती रही है।

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की फील्डिंग का लेवल लगातार गिरता जा रहा है कि वो बार-बार अपनी फील्डिंग को लेकर मजाक का पात्र बन जाते हैं। अक्सर ही ग्राउंड फील्डिंग से लेकर कैचिंग के लिए ट्रोल होने वाली पाकिस्तान की फील्डिंग का एक बार फिर से जमकर मजाक बना है। जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में पाक टीम के एक खिलाड़ी ने आसान सा कैच टपका दिया। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मंगलवार से हुआ। दोनों ही टीमों के बीच पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक बहुत ही आसान कैच छोड़ दिया।

हारिस राउफ ने टपकाया आसान कैच

दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन ने पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद की गेंद पर स्वीप शॉट खेला। गेंद हवा में उछली लेकिन बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े हारिस रऊफ ने आसान से कैच को टपका दिया। ये गेंद उछलने के बाद एक बार तो यानसेन खुद को आउट मानते हुए पवेलियन की तरफ बढ़ ही चले थे। लेकिन ऐसा कैच तो पाकिस्तानी ही छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की फील्डिंग एक बार फिर से हंसी का कारण बन गई। इस फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ रहा है। जहां लोग एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं।

फैंस ने बनाया मजाक

(पाकिस्तान और उनकी फील्डिंग की कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी)

(हारिस राउफ पाकिस्तान क्रिकेट के बेहतरीन ड्रॉप कैच मोमेंट में शामिल हुए। पाकिस्तान क्रिकेट और उनकी शानदार फील्डिंग)

बता दें कि पाकिस्तान की टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच पार्ल में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 94/4 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications