Haris Rauf Injury Update : पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इसी वजह से उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद हारिस रऊफ को लेकर काफी सवाल उठाए जाने लगे थे कि कहीं वो चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर ना हो जाएं। अब उनकी इंजरी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है। पीसीबी ने बताया कि रऊफ की इंजरी कैसी है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इस टूर्नामेंट से पहले कई सारी टीमें खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही हैं। हर एक टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से काफी परेशान है। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब पहले ही इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और अब हारिस रऊफ भी चोटिल हो गए हैं। उनकी इंजरी के बाद पाकिस्तानी फैंस के मन में काफी शंक हो गई कि कहीं वो भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर ना हो जाएं।
हारिस रऊफ को लेकर PCB ने दिया बड़ा अपडेट
हालांकि रऊफ की इंजरी को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीसीबी ने कहा,
एमआरआई और एक्स-रे स्कैन्स के बात इस बात की पुष्टि हो गई है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को हुए मैच के दौरान मस्कुलर स्प्रेन की शिकायत हुई थी। हालांकि यह इंजरी उतनी ज्यादा सीरियस नहीं है। उनके चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से रिकवर हो जाने की संभावना है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर वो 12 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब पाकिस्तान की कोशिश यही रहेगी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले दूसरे मैच में जीत के साथ वापसी की जाए।