Haris Rauf fit for Champions Trophy: 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पहले पाकिस्तान को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल उनके स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ को इस मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान ने जो त्रिकोणीय सीरीज खेली थी उसी में रउफ को चोट लग गई थी। इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पर संदेह के बादल मंडराने लगे थे। हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रउफ को पहले मैच से ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
पाकिस्तानी टीम के करीबी सूत्र के मुताबिक त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद रउफ को जो रेस्ट दिया गया था उसी की वजह से वह इतनी जल्दी रिकवर हो गए हैं और अब चैंपियंस ट्रॉफी में पहले मैच से ही खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। सूत्र ने इसके साथ ही यह भी अपडेट दिया है कि पाकिस्तानी टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को फिटनेस से संबंधित कोई परेशानी नहीं है। रउफ का फिट होना पाकिस्तान के लिए काफी बड़ी खबर है क्योंकि लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में वह इस टीम के काफी अहम सदस्य हैं। हारिस ने 46 वनडे मैच में 83 विकेट चटकाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय सीरीज में मिली हार ने पाकिस्तान की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने उन्हें एकतरफा अंदाज में हराया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से एक बड़े स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया था उससे उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। इसके बावजूद स्टार बल्लेबाजों का फॉर्म पाकिस्तान के लिए फिलहाल बड़ी समस्या बना हुआ है। टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम लगातार बड़ी पारी खेलने में असफल हो रहे हैं।
टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन कई मौके पर उनकी काफी धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। हालिया समय में सलमान आगा का प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए सबसे शानदार रहा है जो गेंद के साथ ही बल्ले से भी टीम के लिए काफी अहम योगदान दे रहे हैं।