चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की घर पर उड़ी धज्जियां, फाइनल में मिली करारी हार; बाबर आजम फिर हुए फ्लॉप

England v Pakistan - ICC Men
England v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Pakistan vs New Zealand, Tri-Series Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए पाकिस्तान ने अपने घर पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज का आयोजन किया था लेकिन अब उसे इसके फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। कराची में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 242 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में ही 243/5 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ad

एक भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं लगा पाया अर्धशतक

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसे चौथे ही ओवर में फखर जमान के विकेट के रूप में बड़ा झटका लगा और वह 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। सऊद शकील भी 8 रन बनाकर चलते बने। बाबर आजम ने कुछ अच्छे शॉट खेले और वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया लेकिन वह 29 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। यहां से एक बार फिर पारी को संभालने का काम कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा ने किया। इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 142 तक पहुंचाया। रिजवान ने 76 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, वहीं सलमान ने 65 गेंदों में 45 रन बनाए। तैयब ताहिर के बल्ले से भी 38 रन बनाए। लोअर ऑर्डर से फहीम अशरफ ने 22 और नसीम शाह ने 19 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से विल ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने बिना किसी परेशानी के दर्ज की फाइनल में जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खास नहीं रही और ओपनर विल यंग 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन की जोड़ी ने स्कोर को 76 तक पहुंचाया। विलियमसन ने 34 और कॉनवे ने 48 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद, डैरिल मिचेल और टॉम लैथम की जोड़ी ने स्कोर को 200 के करीब पहुंचाकर मैच में अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर दी। मिचेल ने 57 रनों की पारी खेली, जबकि लैथम के बल्ले से 56 रन आए। ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 20 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications