बाबर आजम ने रचा इतिहास, वनडे में बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम; विराट कोहली को पछाड़ा

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021 - Source: Getty

Babar Azam breaks Virat Kohli record: कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे ट्राई सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है लेकिन उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। हालांकि, ओपनर बाबर आजम खबर लिखे जाने तक नाबाद थे और 24 रन बनाकर खेल रहे थे। अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने 10 रन पूरे करते ही एक खास कारनामे को अंदाज दे दिया और उन्होंने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाबर अब वनडे में 6000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी कर ली है।

Ad

वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले संयुक्त बल्लेबाज बने बाबर आजम

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरने से पहले बाबर आजम के नाम 125 मैचों की 122 पारियों में 5990 रन दर्ज थे। ऐसे में उन्होंने जैसे ही अपनी पारी का 10वां रन पूरा किया, वह 6000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए। उन्होंने इस कारनामे को सबसे तेज अंजाम देने के मामले में हाशिम अमला की बराबरी की और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट वनडे में दूसरे सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस आंकड़े को पूरा करने के लिए 144 मैचों की 136 पारियों का सहारा लिया था लेकिन बाबर ने 126 मैचों और 123 पारियों में ही ऐसा कर दिया। अमला ने भी इतने ही मैच और इतनी ही पारियां खेली थी।

Ad

बाबर आजम के वनडे करियर पर एक नजर

30 वर्षीय बाबर आजम ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2015 में की थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था और कुछ ही सालों में पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बन गए। हालांकि, हालिया समय में बाबर का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक वनडे में 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर चाहेंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी फाइनल में अच्छी पारी खेलें और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वापस फॉर्म में वापसी करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications