3 बड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्हें BBL 2024 Draft में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना

Pakistan v Australia - ICC Men
बीबीएल ड्राफ्ट में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे

3 big Pakistan players overlooked in BBL Draft: ऑस्ट्रेलिया में होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट के टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2024-25 के सीजन के लिए रविवार (1 सितम्बर) को विदेशी खिलाड़ियों का ड्राफ्ट हुआ। ड्राफ्ट के लिए कई टीमों के धाकड़ खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था लेकिन उनमें से सिर्फ 24 को ही आठ फ्रेंचाइजी द्वारा चुना गया। इस दौरान इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बेन डकेट ड्राफ्ट में सबसे पहले चुने गए। वहीं, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के भी कुछ खिलाड़ियों को चुना गया, जबकि बांग्लादेश की तरफ से रिषद होसैन को होबार्ट हरिकेन्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

हालांकि, हर लीग में कुछ ही खिलाड़ियों को चुना जाता है, जबकि बाकी प्लेयर्स को निराश होना पड़ता है। ऐसा ही नजारा बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए हुए ड्राफ्ट में भी देखने को मिला। ड्राफ्ट में पाकिस्तान के भी कुछ प्रमुख खिलाड़ी शामिल थे लेकिन उन्हें निराशा झेलनी पड़ी। दो पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे भी नजरअंदाज हुए, जो पहले टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें बिग बैश के हालिया ड्राफ्ट में किसी ने भी नहीं चुना।

3. नसीम शाह

पाकिस्तान के नसीम शाह की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में की जाती है। नसीम ने खुद को अलग-अलग टूर्नामेंट में साबित भी किया है। उनके पास तेज गति के साथ-साथ गेंद को स्विंग कराने की भी कला है। हालांकि, इस गेंदबाज के लिए ड्राफ्ट में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। नसीम के टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 108 मैचों में 27.97 के औसत से 111 विकेट चटकाए हैं। वहीं, उनका इकॉनमी रेट 7.78 का है।

2. शादाब खान

स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान उन खिलाड़ियों में हैं, जो बिग बैश लीग में पहले खेल चुके हैं। शादाब ने तीन सीजन खेले हैं लेकिन आगामी सीजन का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि ड्राफ्ट में किसी भी टीम ने नहीं पिक किया है। शादाब के पास गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा करने की काबिलियत है लेकिन इस बार वह किसी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाए।

1. हारिस रऊफ

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग से ही चर्चा हासिल की थी और इसके बाद ही उनका चयन पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हुआ था। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन नेशनल टीम के लिए खास नहीं रहा और शायद इसी वजह से रऊफ को इस बार ड्राफ्ट में किसी ने भी नहीं चुना।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now