Naseem Shah Net Worth 2024: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को भविष्य के सबसे होनहार गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। उनके पास गति के साथ-साथ गेंद को मूव कराने की भी कला है। हालांकि, इस गेंदबाज की पिछले साल काफी ज्यादा चर्चा हुई थी और ये सब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ नाम जुड़ने की वजह से हुआ था। एशिया कप 2022 के दौरान ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी छाए रहे थे।
नसीम शाह का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। लेकिन नसीम शाह ने महज 16 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2019 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। ब्रिसबेन में खेले गए अपने डेब्यू मैच में नसीम को डेविड वॉर्नर के रूप में एक विकेट मिला। नसीम अभी तक पाकिस्तान के लिए हर फॉर्मेट में खेल चुके हैं।
उर्वशी रौतेला के साथ क्यों जुड़ा था नसीम शाह का नाम?
नसीम शाह और उर्वशी रौतेला एशिया कप 2022 के दौरान सुर्खियों में आए थे। टूर्नामेंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें उर्वशी को देखते हुए नसीम मुस्कुराते हुए नजर आए थे। इसके बाद उर्वशी ने नसीम को बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया था। इसके जवाब में नसीम ने उन्हें एक इमोजी के साथ थैंक्यू बोला था। तभी से दोनों को लेकर बातें बननी शुरू हो गईं थीं। इस युवा तेज गेंदबाज ने तो एक बार ये तक कह दिया था कि अगर तैयार है दुल्हन तो मैं शादी कर लूंगा।
नसीम शाह की नेट वर्थ
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नसीम शाह की नेटवर्थ करीब 2 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़) है। बता दें, उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कॉन्ट्रैक्ट के तहत $10,000 PKR हर महीने मिलते हैं। इसके अलावा वह कई क्रिकेट लीग में भी खेलते हैं।
नसीम शाह पाकिस्तान के लिए अभी तक 17 टेस्ट, 14 वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 विकेट, वनडे में 32 विकेट और टी20 में 24 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।