इंग्लैंड में होने वाले बड़े टूर्नामेंट से पाकिस्तान का स्टार तेज गेंदबाज बाहर, PCB ने लिया कड़ा फैसला

India v Pakistan - ICC Men
नसीम शाह को पीसीबी ने दिया बड़ा झटका

Naseem Shah NOC Denies: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम को मिली नाकामयाबी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आए दिन कुछ न कुछ एक्शन कर रहा है। पीसीबी ने हाल ही में बड़ा एक्शन करते हुए पाकिस्तान के स्टार युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड क्रिकेट लीग में खेलने से रोक दिया है। पीसीबी ने नसीम शाह को द हंड्रेड में भाग लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानि एनओसी देने से मना कर दिया है।

द हंड्रेड में नहीं खेल पाएंगे नसीम शाह

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए नसीम शाह को एनओसी देने से बोर्ड ने इंकार कर दिया है। नसीम द्वारा दिए गए आवेदन को देखने और उसपर विचार करने के बाद पीसीबी ने यह कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार नसीम के आवेदन को इसलिए बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि नसीम शाह पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और पिछले साल वह चोटिल भी हो गए थे ऐसे में बोर्ड उन्हें चोट से बचाकर रखना चाहती है।

आपको बता दें कि नसीम शाह की पिछले साल अक्टूबर में कंघे की सर्जरी हुई थी। अपनी इस सर्जरी की वजह से वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर रहे थे। नसीम का ना होना पाकिस्तान को काफी भारी पड़ा था और टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। अपनी चोट के वजह से नसीम 3 महीनों तक टीम से बाहर रहे थे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र को देखते हुए पाकिस्तान के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। पाकिस्तान टीम के टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ने पहली ही यह हींट दिया है कि शाहीन अफरीदी इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। दरअसल, शाहीन जल्द ही पिता बनने वाले हैं ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से दूर रह सकते हैं। शाहीन अगर बाहर होते हैं तो नसीम शाह के लिए जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी। नसीम को बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से कमाल करना होगा और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications