‘दिमागी संतुलन खो बैठा’, हारिस रऊफ और फैन के बीच लड़ाई के वीडियो ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने क्रिकेटर की लगाई क्लास

हारिस राउफ और फैन के बीच हुई लड़ाई (Photo Courtesy: X)
हारिस राउफ और फैन के बीच हुई लड़ाई (Photo Courtesy: X)

Haris Rauf and Fan Fight: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का पत्ता कट चुका है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद बाहर हो गई। पाकिस्तान के बाहर होने के बाद भी टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में हारिस राउफ अमेरिका की सड़क पर एक फैन से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। हारिस फैन को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ते हैं।

Ad

हालांकि वह फैन को मार नहीं पाते हैं और वहां पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते हुए नजर आते हैं। हारिस रऊफ का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के तुरंत बाद हारिस और फैन के बीच हुआ यह विवाद सोशल मीडिया पर फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस हारिस की जमकर क्लास लगा रहे हैं। फैंस हारिस को उनके इस बर्ताव के लिए लगातार भला बुरा कह रहे हैं।

हारिस रऊफ की फैंस ने लगाई क्लास

Ad

(दिमागी संतुलन खो बैठे हैं ये।)

Ad

(सोचिए वो फैन इसे पीट देता।)

Ad

(वर्ल्ड कप में कोहली से पीटने के बाद दिमागी संतुलन खो बैठा है।)

Ad

(पीटते-पीटते बचे हारिस रऊफ।)

Ad

(और इन्हें कश्मीर चाहिए।)

Ad

(इनको यही सब आएगा। परफॉर्म होती नहीं और आलोचना हजम होती नहीं।)

Ad

(शुरुआत में मुझे लगा कि ये पत्थर उठाकर मारेगा। क्योंकि इनकी आदत में पत्थर फेकना है।)

Ad

(हारिस रऊफ को पीटने से बचा लिया उनकी पत्नी ने।)

Ad

(इनको और आता क्या है।)

Ad

(जब से कोहली ने इस हारिस टपिये को धोया है 2022 टी20 वर्ल्ड कप वाले मैच में तब से ये पागल हो चुका है।)

Ad

(कुछ ज्यादा ही घमंड है इतना बड़ा तो ये गेंदबाज भी नहीं है।)

Ad

(अच्छा हुआ बीवी ने रोक दिया वरना पीट जाता।)

Ad

(गार्डन में घूम रहा था कितनी बार रोहित शर्मा भाई ने बोला गार्डन में नहीं घूमने का।)

(भाई लेकिन चप्पल उतारने की क्या जरूरत थी।)

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications